जय देवभूमि फाउंडेशन कोटद्वार के द्वारा तुलसी पूजन कार्यक्रम एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई गयी.

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य जो मां पार्वती का मायके भी है और भगवान बद्री विशाल और बाबा केदारनाथ की कृपा हमेशा यहां बनी रहती है.

मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की इस पावन भूमि पर मैं शिवानंद लखेड़ा अध्यक्ष जय देवभूमि फाउंडेशन आप सभी का स्वागत करता हूं.

जय देवभूमि फाउंडेशन जो कि लगातार सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अपनी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर निरंतर कार्य करते हुए आ रही है, अपनी आने वाली पीढ़ी को लगातार सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करती हुई आगे बढ़ रही है, उसी क्रम को जारी रखते हुए 25 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के एक छोटे से शहर कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल ) मे तुलसी पूजन कार्यक्रम एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. उत्तराखंड के किसी शहर में तुलसी पूजन कार्यक्रम इतने बड़े स्तर पर पहली बार मनाया गया, जिसमें की मातृशक्ति द्वारा तुलसी कलश यात्रा पूरे शहर में निकाल कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.

जय देवभूमि फाउंडेशन कोटद्वार के तत्वधान मे मालवीय जी की जयंती एवं तुलसी पूजन दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु कोटद्वार नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए एक सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कि कोटद्वार नगर से 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था.  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी कोटद्वार, द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार तथा तृतीय स्थान पर श्री मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर रही.

कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित राजेंद्र अंथवाल राज्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तराखंड सरकार, पूर्व कबीना मंत्री माननीय सुरेंद्र सिंह नेगी एवं कोटद्वार नगर निगम मेयर श्रीमती हेमलता नेगी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया, बतौर अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा जौहर( राज्य प्रभारी उत्तराखंड महिला पतंजलि) कार्यक्रम में शामिल हुई!

जय देव भूमि फाउंडेशन के संस्थापक एवं संयोजक श्री शिवानंद लखेडा जी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे स्कूल को 8100 रुपए की नकद धनराशि, द्वितीय स्थान पर रहे विद्यालय को रु 5100 तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यालय को रु 2100 की धनराशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यालयों के बच्चों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा! इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था द्वारा आंगनबाड़ी संगठन, महिला पतंजलि कोटद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट कोटद्वार, महिला रामलीला कमेटी कोटद्वार, विभिन्न कीर्तन मंडली समूह, हिंदू युवा वाहिनी कोटद्वार एवं सभी विद्यालयों का हार्दिक धन्यवाद किया इतनी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने पहली बार हुए तुलसी पूजन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया.

हमारे ही समाज में हमारे ही बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार हमारी संस्कृति को हमारी सनातन पहचान को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम आप सब लोगों की मदद से अपनी संस्कृति अपनी पहचान को बचाने में अपनी अपनी भूमिका निभाएं सब को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य, मातृशक्ति का सम्मान, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर देश के विकास में हाथ बढ़ाएं!

हर हर महादेव,जय बद्री विशाल

Press releases:

 

Scroll to top